Skip to main content
 जानवर और इन्सान में केवल एक समझ और ज्ञान का फर्क होता है, इन्सान की बुद्धि विकसित हो चुकी है. और वो धीरे-धीरे सीखता जा रहा है.
अगर आज के वक्त में कोई भी इन्सान कामयाब है तो उसकी एक बात जरुरी अच्छी होगी की वो हर वक्त सीखता है. सीखना ही इन्सान की एक पहचान है, क्योंकि जो सिख रहा है वही जिन्दा है बाकी सब अपनी जिंदगी में केवल समय को जाते देख रहे है.
चाहे आपका कोई भी फील्ड हो, हर इन्सान को काफी चीजे आनी जरुरी है, जैसे डॉक्टर को बात अच्छे से करनी आनी चाहिए नहीं जो डॉक्टर की पढाई में सिखाया जाता, एक अच्छे सेल्समेन का Attitude अच्छा होना चाहिए वरना कोई भी व्यक्ति उससे प्रोडक्ट नहीं खरीदेगा.
क्योंकि कहा जाता है, लोग आपके प्रोडक्ट को नहीं आपके attitude को खरीदते है, फिर चाहे आप कोई भी बेचों वो माइने नहीं रखता.
तो यह Attitude को सीखे कहा से? या डॉक्टर है तो उसे अच्छे से बात करनी सीखनी कहा से?
इसका जवाब है, हर इन्सान केवल बुक और एजुकेशन से नहीं सीखता है, कुछ बाते आपको लोगो से और आस पास के बदलते माहोल से ही सीखनी होती है.
उसके लिए आपके पास में हर इन्सान से सिखने की तकनीक भी होनी चाहिए जो मैं इस पोस्ट में शेयर करने वाला हूँ.

इन 5 तरीको से अपना ज्ञान हर इन्सान से लेकर बढ़ाते रहे

सबसे पहले अपने अवलोकन शक्ति को बढ़ाये

अवलोकन का मतलब होता है आप कितनी बारीकी से चीजो को देखते और सुनते हो. अगर आप किसी इन्सान से मिलो तो उसके बोलने के तरीके से कुछ सीखो, उसके खड़े होने के तरीके से कुछ सीखो, उसके चलने के और हर एक्टिविटी से सीखते चले जाओ.
इसके लिए आपकी अवलोकन शक्ति जितनी अच्छी होगी उतने ही जल्दी से आप लोगो को समझते जाओगे और उनसे सीखते जाओगे.
आप बस में, ट्रेन में हर जगह हर इन्सान से सीखते वक्त इतने एक्टिव हो जाओगे की तब आप हर पल कुछ न कुछ सिख रहे होगे.
आपको आलस दूर-दूर तक नहीं दिखेगा, आलस इन्सान को तब आता है जब इन्सान के पास कुछ interesting करने को नहीं रहता, लेकिन जब आप हर इन्सान से सीखोगे तब आपको जिंदगी भी अच्छी लगेगी.

इन्टरनेट पर अपने फील्ड के व्यक्ति से जुड़े

इन्टरनेट पर भारतीय लोग भी काफी वेबसाइट/ब्लॉग और YouTube पर चैनल बना रहे है, अगर आप चाहो तो उनसे भी कांटेक्ट करके बात करके उनसे भी काफी चीजे सिख सकते है.
उनके लिखे हुए ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ कर या YouTube की हर एक ज्ञान से भरी हुई विडियो देख कर सिख सकते है.
जैसे मानलो आपको राइटिंग पसंद है, तो इन्टरनेट पर आपको कई ब्लॉग मिल जाएगी जो अच्छा राइटर बनने को गाइड करते है.

अपनों से छोटो से भी सीखो

ऐसा जरुरी नहीं है अगर आप उम्र में या क्लास में आगे है तो आपको सब आता है, ऐसा आपके दिमाग में आना ही नहीं चाहिए की आपको इस विषय में सब आता है, क्योंकि अगर आप ऐसा करते है तो आपनी ज्ञान के बढ़ने के आकड़े को कम कर देते है.
आपको हर इन्सान से ज्ञान को लेना है, हर वक्त ज्ञान को लेने के लिए सतर्क रहना है.

असफल लोगो से भी सीखो

हाहा….!! आपको जरुर यह सुनने में अजीब लगा होगा कि उनसे क्या सीखना?
चलिए मैं एक उदहारण से इस बात को समझाता हूँ.
मानलो आप एक मेडिकल खोल रहे है, और आप मेरी इस बात को मान कर एक असफल मेडिकल चलाने वाले से सलाह ली तो आपको यह बात जानने को मिली की गलत जगह पर मेडिकल नहीं खोलना मेडिकल के लिए एक अच्छी जगह भी होना चाहिए.

सबसे इम्पोर्टेन्ट: ध्यान एक तरफ

अगर आपका ध्यान एक तरफ नहीं है तो कभी भी बारीक़-बारीक़ बातो को गौर करके नहीं सिख सकते. जितना आपका ध्यान लगाने की क्षमता अच्छी होगी उतने जल्दी किसी भी समस्या से आप समझ कर हल कर के बाहर आ सकते है.
  • टिप: घ्यान बढाने के लिए आप मैडिटेशन कर सकते है.
तो शुरू होता है अब आपके सिखने का सफ़र, क्योंकि जो इन्सान सिख रह रहा है वो जिन्दा है, जिसने सीखना बंद किया वो जिन्दा लाश है.

Comments

Popular posts from this blog

Best things in our life | must read

|जब भी कभी मै किसी कुत्ते या जानवर को देखता हु तो ,मुझे मेरी इम्पोर्टेंस पता चल जाती है ,  मुझे पता लगता है की ,एक इंसानी जीवन क्या होता है , और ये हमारे  लिए कितनी खुशनुमा बात है | जब भी आपको ज़िन्दगी में दुःख ही दुःख नज़र आये तो उस भूखे कुत्ते के बच्चे की तरफ देखना जिसे  एक वक़्त का खाना भी न मिला हो, और मेरे रोंगटे खड़े हो जाते है जब में ये सोचता हु की इतनी ज्यादा ठण्ड में वो रात कैसे गुजरते होंगे ,और  हम मखमल की चादर ओढ के सोने के बाद भी खुश नहीं रहते  ,कोई न कोई बात हमारी ज़िन्दगी में दुश्मन बनके पीछे पड़ी रहती है |  क्या वो बात हमारी ज़िन्दगी से बड़ी है ? हमारे पास हर एक चीज जो हमें एक अच्छी ज़िन्दगी जीने में मदद करती है,पर्याप्त है |  हम हमारी पसंद का खा सकते है , पहन सकते है , और जो मर्ज़ी आये ज़िन्दगी को  अच्छा बना सकते है ,या फिर बुरा बना सकते है ,ये सिर्फ हमारे ऊपर डिपेंड करता है |  we have choices ,जो हर किसी के पास नहीं हो सकती , इंसान के आलावा कोई भी जीव इस दुनिया में नहीं है ,जो अपने जीवन को बेहतर से बेहतर बना सके ...

How to avoid problems?

Jab kuchh karne ki kosis ho lekin , uske beech me problem par problem aaye to ye chij hame ak massege deti hai ki ,chahe aap jo chahe kar rhe ho vo ho ya nhi but aap kuchh naya jarur sikhoge.... Every time jab bhi me kuchh karta hu hamesha se ak panoti si lagti hai ,pta nhi kyu but aaaj muje realise hua ki innn panotiyo ki vajah se me kitna kuchh seekh rha hu jo chije mere mind me bhi nhi aati ki ye bhi problem ho sakti hai ... Aur agar vo problem mere samne aati hai to ....ye mere experience ko baddhati hai bcoz.. now i am learning but kal me , chije kuchh achha karne ke liye ya logo ke kaam aane ke liye karunga ya khud ko prove karunga to ye problems agar uss time fash karni padi.. to uss time innn problems ka solutions bhi nhi nikal paunga kyunki uss time tak mera mind dusri chijo me divert ho chuka hoga.. Don't fear to problems Aapki life me bhi bahut sari problems aati hogi , aur aapko lagta hai ki ye sab aapke sath hi ho rha hai , but aisa nhi hai sab logo ki life me prob...

HOW TO START ANYTHING FOR ALWAYS IN HINDI

जीवन में किसी भी काम या फिर GOAL  को पूरा  करने के लिए , आपके पास वचनबद्धता[SELF COMMITMENT ] का होना आवश्यक है ,   क्यूंकि यही चीज आदत में बदलकर आपको एक खुद की कही बात पर अड़िग रहने वाला बनाती है , आप यदि किसी काम की शुरुवात करने वाले हो तो , उसके लिए तुरंत एक्शन न लेते हुए अथार्त तुरंत उस कार्य को न करते हुए , उस कार्य के लिए समय DECIDE  करे ताकि आपको तुरंत सटिस्फैक्शन की फीलिंग न आये , जब सेटिस्फेक्शन की भावना आती है तो फिर इंसान के पास वो लगन नहीं होती ,जो उस कार्य को न करने से पहले होती है , उस कार्य को एक समय या एक निश्चित समय दे ,वह समय आपके लिए कोई तारीख हो सकती है ,या कोई दिन , या फिर कोई घडी का समय कि , इस समय आपको कार्य पूर्ण करना है ,या फिर उस कार्य की शुरुवात  करनी है , लेकिन इस डिसिशन में ये तय होना चाहिए की वह कार्य भलेही में 5  मिनट के लिए करूँगा लेकिन करूँगा जरूर , इससे होगा ये की अगर उस दिन आपका मन भी नहीं होगा कार्य करने का तब भी आप 5  मिनट के लिए वो काम करोगे जरूर जिससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा की आप कुछ भी क...