Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

HOW TO START ANYTHING FOR ALWAYS IN HINDI

जीवन में किसी भी काम या फिर GOAL  को पूरा  करने के लिए , आपके पास वचनबद्धता[SELF COMMITMENT ] का होना आवश्यक है ,   क्यूंकि यही चीज आदत में बदलकर आपको एक खुद की कही बात पर अड़िग रहने वाला बनाती है , आप यदि किसी काम की शुरुवात करने वाले हो तो , उसके लिए तुरंत एक्शन न लेते हुए अथार्त तुरंत उस कार्य को न करते हुए , उस कार्य के लिए समय DECIDE  करे ताकि आपको तुरंत सटिस्फैक्शन की फीलिंग न आये , जब सेटिस्फेक्शन की भावना आती है तो फिर इंसान के पास वो लगन नहीं होती ,जो उस कार्य को न करने से पहले होती है , उस कार्य को एक समय या एक निश्चित समय दे ,वह समय आपके लिए कोई तारीख हो सकती है ,या कोई दिन , या फिर कोई घडी का समय कि , इस समय आपको कार्य पूर्ण करना है ,या फिर उस कार्य की शुरुवात  करनी है , लेकिन इस डिसिशन में ये तय होना चाहिए की वह कार्य भलेही में 5  मिनट के लिए करूँगा लेकिन करूँगा जरूर , इससे होगा ये की अगर उस दिन आपका मन भी नहीं होगा कार्य करने का तब भी आप 5  मिनट के लिए वो काम करोगे जरूर जिससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस आएगा की आप कुछ भी कर सकते हो , और आपके अंदर वचनबद्धता के गुण  क